तीन वर्षीय ग्रेजुएट डिग्री के बराबर मिलेगी सरकारी नौकरियों में मान्यता हरियाणा सरकार के इस फैसले से होगा उच्च स्तर पर व्यवसायिक शिक्षा का विस्तार- श्री राज नेहरू सरकार के मानव संसाधन विभाग ने हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की संस्तुति पर जारी किए निर्देश श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय चला रहा है सर्वाधिक 10 बी. वॉक कोर्स
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का आरपीएल प्रोग्राम
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के पास आरपीएल लागू करने का प्रारूप तैयार- श्री राज नेहरू हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करने की संस्तुति इंडस्ट्री में काम कर रहे अनुभवी कर्मी नौकरी के साथ - साथ कर पाएंगे बी. वोकेशनल और एम. वोकेशनल कोर्स
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू को सम्मानित किया और उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के गवर्नेंस और कुलपति श्री राज नेहरू की कार्यशैली और विजन की सराहना की। कुलसचिव प्रो. आरएस राठौड़, डीन एकेडमिक प्रो. ज्योति राणा, प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. निर्मल सिंह, प्रो. रंजीत सिंह व प्रो. आशीष श्रीवास्तव उनके साथ अवार्ड लेने पहुंचे और सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किए