India’s first Government Skill University

Rank 3rd
India Rankings 2025:
Skill University

Help Desk

Apply Now

Call for Research Internship at SVSU : Published on - 16 Sept. 2025 |  Notice regarding extension of last date of admission upto 22-09-2025 for the Academic Session 2025-26 for all non-AICTE courses : Published on - 13 Sept. 2025 |  सम्मलेन विवरणिका - "तकनीकी और कौशल शिक्षा की परिवर्तनकारी गतिशीलता" - 26 सितम्बर 2025 : Published on - 14 August 2025 |  पंजीकरण लिंक - सम्मलेन 2025 |  General Instructions for Open Counselling for Admission 2025-26 : Published on - 25 July 2025 |  Student Admission Fee Payment Procedure : Published on - 18 July 2025 |  "Information Bulletin Admission 2025-26 (Programme Details, Fee Structure, Application Fee and Selection Criteria)-updated_01.07.2025." : Published on - 01 July 2025 |  "Program-wise admission-related queries, please contact coordinators between 9 AM to 8 PM" : Published on - 20 June 2025 |  Admission open for 2025-26 : Apply Here : Published on - 15 May 2025 | 
Prof. Dinesh Kumar
Vice Chancellor
Email: vc@svsu.ac.in, vcoffice@svsu.ac.in
Read more

About SVSU

Shri Vishwakarma Skill University (SVSU), established in Palwal, Haryana, is India’s first Government Skill University, dedicated to providing high-quality skill education. Founded by the Government of Haryana, SVSU is a pioneering institution focused on bridging the gap between industry requirements and academia by delivering industry-aligned, hands-on skill programs.

SVSU’s mission is to empower youth with advanced skills, knowledge, and employability through a unique model of skill education that combines theoretical learning with practical exposure. Our industry partnerships and collaborations with leading organizations offer students experiential learning through internships, apprenticeships, and on-the-job training, which equip them with the competencies required in today’s job market.

-->

Latest from Shri Vishwakarma Skill University

What's Happening in SVSU

17 Sept. 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं हिंदी पखवाड़ा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की स्किल कैपिटल बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुष्पगिरि भवन में स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ एमएलटी द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 75 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विद्यार्थियों ने इस अवसर स्वास्थ्य कौशल पर विविध चर्चाओं का भी आयोजन किया। कुलगुरु के विशेष कर्तव्य अधिकारी संजीव तायल ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन के प्रेरक आयामों से अवगत करवाया। डॉ. संतोष यादव ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया। शारदा भवन पुस्तकालय में आयोजित हिंदी पखवाड़ा काव्यपाठ प्रतियोगिता भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित रही। इसमें स्टाफ और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कई कविताएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर प्रस्तुत की गई। लिपिक योगेंद्र राठौर की कविता, 'विश्व पटल पर भारत की शान बढ़ाई, दुनिया में भारत को नई पहचान दिलाई... कविता से वाहवाही बटोरी। ओएसडी संजीव तायल की कविता, 'वो जो सामने मुश्किलों का अम्बार है, उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है' प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को समर्पित रही। पुस्तकालय उपाध्यक्ष डॉ. जेके दुबे, विधि अधिकारी केशव शर्मा, विधि सहायक लख्मी चंद, डॉ. सुषमा, डॉ. कल्पना महेश्वरी, शालिनी नासा, हरिओम और डॉ. मनीष ने कविता पाठ किया। अनुवादक सोनिया ने विद्यार्थियों को काव्य पाठ के लिए प्रोत्साहित किया और अंत में हिंदी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।

Read More +

17 Sept. 2025

श्रद्धापूर्वक मनाई भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बुधवार को भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार एवं कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने तक्षशिला भवन में आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मियों ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी को नमन करते हुए कौशल एवं उत्कृष्टता का संकल्प लिया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा कौशल के देवता हैं। इस सृष्टि के महान वास्तुकार भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर हमें कौशल में उत्कृष्टता की प्रेरणा मिलती है। सृजन कौशल से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए भगवान श्री विश्वकर्मा जी आराध्य देव हैं। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि उनके नाम पर बना यह कौशल विश्वविद्यालय युवा पीढ़ी को विविध कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार और भी कई नए कौशल आधारित प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि नए-नए कौशल को आत्मसात करना ही भगवान श्री विश्वकर्मा जी की आराधना है। हमें इस दिशा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा, डॉ. श्रुति गुप्ता, सहायक कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार, विशेष कर्तव्य अधिकारी संजीव तायल, विधि अधिकारी केशव शर्मा सहित काफी संख्या में शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More +

15 Sept. 2025

Get Ready for the SVSU Cricket Cup Challenge – 2025!

Shri Vishwakarma Skill University will host the ‘SVSU Cricket Cup Challenge –2025’. The preparations for this mega sporting event are started under the visionary guidance of Hon’ble Vice Chancellor, Prof. (Dr.) Dinesh Kumar. The tournament will be organized under the dynamic leadership of Hon’ble Minister of Youth Empowerment & Entrepreneurship, Mr. Gaurav Gautam ji. To chalk out the roadmap, an organizing committee meeting was held on Monday, where officials discussed various aspects of the event.

Read More +

28 August 2025

एसवीएसयू में डाइकिन स्थापित करेगी कौशल विकास केंद्र

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग का कौशल विकास केंद्र स्थापित होगा। इस पर एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा लगात आएगी। इसका पूरा खर्च डाइकिन इंडिया एयरकंडीशनिंग प्राइवेट लिमिटेड उठाएगी। विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दौरा करने के बाद डाइकिन इंडिया एयरकंडीशनिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कंवलजीत सिंह जावा ने यह घोषणा की। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने उनकी इस पहल का स्वागत किया और प्रयासों को सिरे चढ़ाने के लिए अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह को बधाई दी। रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग का कौशल विकास केंद्र स्थापित होने से हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। चेयरमैन कंवलजीत सिंह जावा ने कहा कि एयरकंडीशनिंग के फील्ड में रोजगार के अवसर दिनोदिन बढ़ रहे हैं। पूरे विश्व में ट्रेंड कर्मियों की आवश्यकता है। इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसी उद्देश्य से रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग का यह अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जा रहा है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि रोजगार की दृष्टि से रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग के क्षेत्र में निरंतर वृद्धि हो रही है। डाइकिन इंडिया एयरकंडीशनिंग की विश्वस्तरीय मशीनें इस केंद्र में स्थापित करेगी। युवाओं के लिए आवश्यकता के अनुसार शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे, ताकि वो कम समय में सीधे इस क्षेत्र में रोजगार के साथ जुड़ सकें। इसके अलावा रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग में बी. वॉक प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि हम युवाओं में कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पहल के लिए उन्होंने डाइकिन इंडिया के चेयरमैन कंवलजीत सिंह जावा का आभार व्यक्त किया। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह ने कहा कि रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग के क्षेत्र में तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है। बिजली की कम खपत वाले प्रोडक्ट मार्केट में आ रहे हैं। इस क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मेंटेनेंस तक लाखों कुशल कर्मियों की आवश्यकता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में यह कौशल विकास केंद्र दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। प्रोफेसर विक्रम सिंह ने कहा कि इसके माध्यम से हम हजारों विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाने में सक्षम हो जाएंगे। स्किल डिपार्टमेंट ऑफ ग्रीन टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि ग्रीन एनर्जी के समावेश से रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग के क्षेत्र में तकनीकी कौशल की आवश्यकता बढ़ी है। इस दृष्टि से यह कौशल विकास केंद्र युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह ने बताया कि इस कौशल विकास केंद्र के लिए स्थान चिह्नित के लिया गया है। इस अवसर पर डाइकिन इंडिया की ओर से एपीएस गांधी भी उपस्थित थे।

Read More +


Read More

Companies Hiring

Top companies are hiring from SVSU

Over 80% Placements

Successful Alumni

Companies Hiring Worldwide

Copyright © 2016 Shri Vishwakarma Skill University. All Rights Reserved